Voice of Pratapgarh News✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। फेक्ट्री में मिट्टी डालने के लिए मासिक किराए पर लगाने का झांसा देकर ट्रैक्टर को खुर्द बुर्द करने के आरोपी को भैंसरोड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार 22 जनवरी 2022 को लक्ष्मण पुत्र भूरा लाल जाति गुर्जर निवासी खालगांव थाना भैसरोडगढ़ ने थाने पर उपस्थित हो बताया कि आरोपियों ने जिन्दल फेक्ट्री भीलवाडा में मिट्टी डालने हेतु 15 हजार रूपये मासिक पर उसका ट्रेक्टर किराये पर लगाने का झांसा देते हुऐ खाली स्टाम्प हस्ताक्षरित करवा लिये और ट्रेक्टर खुर्द बुर्द कर दिया। जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को बरामद करने के लिए एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड व डीएसपी रावतभाटा कमल प्रसाद के निकटतम सुपरविजन में प्रकरण का खुलासा करने हेतु थानाधिकारी मोहन सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाने के पुलिस जाब्ता द्वारा वांछित आरोपी कमलेश उर्फ अमन सुथार पुत्र सत्यनारायण उर्फ सत्तू सुथार उम्र 24 साल निवासी आरके कॉलोनी भीलवाडा थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा को गिरफतार किया जाकर प्रकरण का ट्रेक्टर सोनालिका को बरामद किया गया। आरोपी कमलेश उर्फ अमन सुथार से प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
