श्री सांवलिया सेठ भंडार से पांच चरणों कि राशि 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500रू प्राप्त अब सिक्कों की गणना व सोना चांदी का तोल 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। दिनांक 30 नवंबर 2024को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया आज दिनांक 05 दिसम्बर को पांचवां चरण कि गणना राशि 03 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए कि गणना हुई। गणना मे प्रथम चरण से प्राप्त राशि 11 करोड़ 34 लाख 75 हजार रुपए दुसरे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 03 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त हुए तीसरे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 04 करोड़ 27 लाख 80 हजार रुपए हुए चोथे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 02 करोड़ 73 लाख 90 हजार पांचों चरणों कि राशि 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 रुपए हुए । सिक्के कि गणना कल कि जायेगी। सोना चांदी का तोल एवं आनलाइन कार्यक्लय का विवरण भी कल किया जायेगा।
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी अशोक शर्मा लाल पाटीदार ममतेश शर्मा प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारिक प्रसासनिकअधिकारी दितिय नन्द किशोर टेलर सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी सहायक बिहारी लाल गुर्जर सम्पदा सहायक प्रभारी राधेश्याम अहिर संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा स्टोर प्रभारी मनोहर लाल चोबिसा गुलाब सिंह राजपूत सुरक्षा सहायक भारत सिंह एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल।