2 किलोमीटर सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील राहगीरों को आने जाने में होती है परेशानी

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमारगुप्ता

दौसा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने वाली दोनों तरफ की सड़क 400 मीटर बिल्कुल टूटी-फूटी अवस्था में

लालसोट विधानसभा क्षेत्र के केमला ढाणी से लेकर नांगल मोड एवं लालपुरा ग्राम पंचायत तक 2 किलोमीटर सड़क मार्ग काफी बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। कोली कोठी से ग्राम पंचायत खटवा तक जगह-जगह सड़क मार्ग जीर्ण -शीर्ण , उबड़-खाबड़ स्थिति में है। लोगों के वाहन गिट्यो एवं पत्थरों पर उछलते हुए एवं डगमगाते धूल के गोबर में से गुजरते हैं ,कई जगह सड़क में पानी भरा होने के कारण वाहन हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं इस कारण से कभी भी कोई गिरकर चोटिल और घायल हो सकता है। सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है ।इसमें समय भी अधिक लगता है। इस सड़क मार्ग से कई शहरी वार्ड एवं ग्राम पंचायत के राहगीरों को भारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है, कोली कोठी से खटवा तक एवं बिहारीपुरा मोड़ से नांगल मोड तक हाईवे का काम अभी तक भी शुरू नहीं हुआ है, इन दोनों सड़क का काम चालू करने की घोषणाएं कई बार हो चुकी है, इसके बावजूद भी आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है, ग्राम पंचायत लालपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने वाली दोनों तरफ की सड़क 400 मीटर बिल्कुल टूटी-फूटी अवस्था में है ग्राम पंचायत के सरपंच अम्बालाल मीणा को कई बार इस बारे में सूचित करने के बावजूद भी लालपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच ने कार्य नहीं करवाया । ग्रामीणों में महादेव शर्मा, सतीश बंजारा, जगदीश मीणा, विनोद शर्मा ,आनंद शर्मा, कैलाश शर्मा, मदनलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, दिनेश सैनी, विनोद मीणा ,दिनेश सेन, बहादुर बंजारा आदि ने स्थानीय विधायक रामविलास मीणा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से इस सड़क का निर्माण शीघ्र करवाए जाने की मांग की है।