इफको नैनो मॉडल ग्राम अमलावद के किसानों में ड्रोन से नैनो उर्वरकों,नैनो यूरिया, नैनो डीएपी के छिड़काव का रुझान बढ़ा

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। अमलावद पंचायत में किसान सस्ते दरों पर नैनो उर्वरक ,नैनो यूरिया,नैनो डीएपी का छिड़काव कर रहे है । इफको द्वारा उर्वरक मंत्रालय के अधीन अमलावद पंचायत को इफको नैनो मॉडल गांव बनाया गया है , जिसका उद्देश्य परंपरागत रासायनिक उर्वरको ,दानेदार यूरिया, डीएपी का उपयोग धीरे धीरे कम कर नैनो उर्वरको एवम ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देना है l इफको नैनो मॉडल गांव के तहत अमलावद पंचायत के किसानों को नैनो उर्वरक नैनो यूरिया,नैनो डीएपी की इफको बाजार रीटेल पॉइंट से खरीद पर 25% की सब्सिडी मिल रही है जिसके उपरांत किसानों के द्वारा नैनो उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव पर 100 रुपए प्रति एकड़ की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है l जिसका अमलावद के किसान लाभ ले रहे है l
इफको प्रतापगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी निलेश लववंशी ने बताया कि अभी तक 200 एकड़ से भी ज्यादा खेत पर ड्रोन से नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी का छिड़काव किया जा चुका है l 150 से भी ज्यादा किसान नैनो उर्वरकों पर अनुदान ले चुके है
इफको द्वारा प्रतापगढ़ जिले में नैनो उर्वरकों के छिड़काव को आसान बनाने एवम किसानों की लागत को कम करने के लिए पांच ड्रोन दिए गए है, जो लगातार किसानों के खेतो में नैनो उर्वरकों का किफायती दरों में छिड़काव कर रहे है
इफको नैनो मॉडल ग्राम की विशेषताएं –
• नैनो उर्वरक नैनो यूरिया, नैनो डीएपी पर 25 प्रतिशत का अनुदान
• नैनो उर्वरकों का ड्रोन से छिड़काव पर 100 रुपए प्रति एकड़ का अनुदान
• रासायनिक उर्वरक जैसे दानेदार यूरिया, दानेदार डीएपी पर निर्भरता को धीरे धीरे कम करना l
• किसानों के बीच ड्रोन जेसी नई तकनीकी को बढ़ावा देना एवम किसानों की लागत को कम करना l
इफको नैनो मॉडल ग्राम अमलावद के किसान कैलाश चंद्र राव ने बताया कि वे इफको नैनो मॉडल ग्राम योजना का लाभ ले रहे है उन्होंने खरीफ सीजन में नैनो उर्वरकों को 25 प्रतिशत अनुदान पर ले कर उपयोग किया था l रबी सीजन में भी उन्होंने अपनी सरसो की 3 एकड़ फसल में अनुदान के तहत नमो ड्रोन फूलवंती मीना से ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव करवाया था जिसका उन्हें बहुत अच्छा परिणाम मिला l वे धीरे धीरे परंपरागत यूरिया डीएपी का उपयोग कम कर रहे है l
इफको की संकट हरण,बीमा योजना खाद तो खाद बीमा भी साथ के अंतर्गत एक 500 मिली नैनो यूरिया या नैनो डीएपी पर 10 हज़ार का निशुल्क दुर्घटना बीमा दिया जाता है l