बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ लालसोट में आक्रोश रैली

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार की खबर को देखते हुए जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं लालसोट में भी हिंदू संगठन और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर लालसोट में गुरुवार को महा काली मंदिर से लेकर उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

इस रैली में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण बोहरा,समाजसेवी शिव शंकर जोशी, जगदीश अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है वह निंदनीय है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए शर्मनाक है। एक तरफ विश्व में जहां हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, वहीं बांग्लादेश जैसे देश में हिंदुओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार कहीं न कहीं सनातन धर्म पर सीधा खतरा है।

बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न व नरसंहार के विरोध में आए लोगों ने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए आज लालसोट में रैली के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है, कि झारखंड के संथाल परगना में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठ को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाए ताकि हिंदू और सनातन की संख्या कम होने से बचाया जा सके। हाथों में बैनर,तक्तियां लिए रैली में शामिल लोगों ने भारत सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने को लेकर समस्त हिंदू समाज ने उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।