35 उपभोक्ताओं ने सोलर विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र कराया जमा
Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट उपखंड मुख्यालय के कोथून रोड स्थित सहायक अभियंता A-I कार्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री मुफ्त सूर्य घर योजना के तहत सोलर विद्युत कनेक्शन हेतु M-सोलर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने सोलर विधुत कनेक्शन हेतु आवेदन किये।
सहायक अभियंता रामनरेश मीणा ने बताया कि शिविर में 18 विद्युत उपभोक्ताओं ने 3kw सोलर विद्युत कनेक्शन हेतु एवं 15 विद्युत उपभोकाओ ने 5kw के सोलर विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन किया। फर्म राधे-राधे कोल्ड स्टोरेज द्वारा 45 KW एवं 5-G सुपर बाजार द्वारा 10 kW सोलर विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र जमा करवाये। बिजली बिल में अधिक राशि आने के कारण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओ का सोलर कनेक्शन हेतु काफी अच्छा रुझान देखने को मिला।शिविर में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओ को 78000 के अलावा 10,000 का अतिरिक्त छुट दिया गया।मौके पर सोलर सम्बन्धी सभी संसाधनो का डिस्पले पर प्रसारण किया गया। काफी मात्रा में सोलर कनेक्शन हेतु उपभोक्ता आये। कम ब्याज दर पर लोन भी किया गया।
