33वाँ निः शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर 17 से 21 दिसंबर तक डॉ. सालगिया भवन, जीरो माइल चौराहा प्रतापगढ़ पर

33वाँ विशाल निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर
महावीर चैरिटेबल सोसायटी प्रतापगढ़ द्वारा जिला अंधता निवारण समिति प्रतापगढ़ के सहयोग से
33वाँ निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है ।

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर किशोर कुमार छाबड़ा 

प्रतापगढ़। महावीर चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष संजय वगेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महावीर चैरिटेबल सोसायटी 33वाँ निः शुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर 17 से 21 दिसंबर 24 तक डॉ. सालगिया भवन, जीरो माइल चौराहा, प्रतापगढ़ में आयोजित करने जा रही है जिसमें आंखों की समस्त बीमारियों की जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा किए जाएंगे।
सोसाइटी के सचिव सुनील गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में डॉक्टर सुधीर गुप्ता कोटा , डॉ राधेश्याम कच्छावा प्रतापगढ़ एवं सहयोगी डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। सोसाइटी के उपाध्यक्ष बहादुर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में जांच एवं भर्ती 17, 18 दिसंबर को की जाएगी ऑपरेशन 17, 18, 19 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में किए जाएंगे। सह सचिव दीपक पाड़लिया ने बताया कि शिविर में भोजन, नाश्ता, आवास, दवाई, चश्मे आदि सभी व्यवस्थाएँ निःशुल्क रहेगी ।