अजमेर डिस्कॉम में यूटिलिटी बिलिंग व्यवस्था जनवरी से अब उपभोक्ताओं को हर माह ऑन स्पॉट मिलेंगे बिल

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। अजमेर डिस्कॉम आगामी जनवरी माह से वर्तमान बिलिंग व्यवस्था के स्थान पर यूटिलिटी बिलिंग सिस्टम लागू करने जा रहा है। प्रतापगढ़ अधीक्षण अभियंता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त व्यवस्था के तहत जिले में जनवरी 2025 से निगम कर्मचारी संबंधित यूबीएस फर्म के साथ मिलकर ऑन स्पॉट मीटर की रीडिंग एवं फोटो लेकर मशीन की सहायता से तुरन्त बिल बनाएंगे एवं डाउनलोड करके उपभोक्ताओं को दे देंगे। यह व्यवस्था ठीक उसी प्रकार होगी जैसे रोडवेज बस में कंडक्टर द्वारा मशीन से हाथो हाथ टिकट बनाया जाता है। विद्युत निगम में वर्तमान में हर दो माह में बिल आते है परंतु इस व्यवस्था के तहत अब मासिक बिलिंग की जाकर बिल हर माह मिलेंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ताओं को गलत मीटर रीडिंग, बिल त्रुटि सुधार आदि कार्यो के लिए कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नही लगाने पड़ेंगे एवं बिल समय पर नहीं मिलने की शिकायत भी नहीं रहेगी। इस व्यवस्था में उपभोक्ता यदि चाहे तो बिल जारी होते ही निगम कर्मचारी को तुरन्त ही बिल जमा भी करवा सकता है। यूटिलिटी बिलिंग व्यवथा हेतु सभी उपखण्डों को निर्देश प्रदान किये जा चुके है तथा एक जनवरी से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।