हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई एस.बी.आई. बैंक एवं एल.आई.सी वार्ता

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार

प्रतापगढ़। छोटी सादड़ी में यहां स्थित हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में समाज सेवा सप्ताह के अंतर्गत बैंक वार्ता कार्यक्रम हुआ आयोजित। हरीश आंजना स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता एसबीआई बैंक मैनेजर छोटी सादड़ी लखन प्रसाद,
एल.आई.सी. मैनेजर सुरेश मीणा, Lic जिला विकास अधिकारी अभिषेक पोरवाल, एकेडमी डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पांजलि,दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्य वक्ता लखन प्रसाद ने इस अवसर कहा कि अल्प बचत से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। अल्प बचत एक महत्वपूर्ण वित्तीय आदत है जो व्यक्ति को भविष्य में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

मुख्य वार्ता मीणा ने बताया कि अल्प बचत व्यक्ति को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। अल्प बचत आपातकालीन स्थिति में मदद करती है।
मुख्य वक्ता अभिषेक पोरवाल ने बताया कि Lic अल्प बचत बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद करती है। अल्प बचत वित्तीय अनुशासन में सुधार करती है।

अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि व्यक्ति को अल्प बचत के बहुत फायदे है । जिस प्रकार से बूंद बूंद से घड़ा भरता है उसी प्रकार से अल्प बचत से व्यक्ति अपना जीवन में अनेक ऊंचाइयों को छू सकता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्य राहुल जोशी, अजय कुमार यादव,भगवान लाल कामड,मनीष बैरागी, सपना बेस,नसरीन आरा,गोविन्द रजक,चौथमल एवम् नितेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।

Recent Posts