मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण चंद्रभान आक्या टीम के सौजन्य से दि.12 से 15 दिसंबर तक

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री के जन्मदिन को लेकर निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण चंद्रभान आक्या टीम के सौजन्य से दिनांक 12 दिसंबर गुरुवार से 15 दिसंबर रविवार तक चार दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है
समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे कृपया समय का विशेष ध्यान रखते हुए
दिव्यांगजन विशेष उपकरण शिविर में आकर शिविर का लाभ उठाएं जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।श्री केसरियाजी जैन धर्मशाला स्टेशन रोड चित्तौड़गढ़।

Recent Posts