राज्य सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम 12 से 15 दिसंबर को होंगे विशेष आयोजन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के एक वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने, तथा आगामी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इस हेतु जिला प्रशासन ने तैयारियों पूर्ण की ली है।

कार्यक्रमों के अंतर्गत 12 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से कलेक्ट्रेट होते हुए सुभाष चौक तक रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में युवा सम्मेलन, युवा रोजगार उत्सव, पंच गौरव कार्यक्रम व जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा। इसी प्रकार 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, 14 दिसम्बर को अंत्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन एवं 15 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव वेब कास्टिंग कार्यक्रम होगा।