राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जयपुर के विभिन्न स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करेंगे विद्यार्थी

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। समग्र शिक्षा अभियान की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2024 गतिविधि के तहत एक्सपोजर विजिट हेतु जयपुर के लिए विद्यार्थियों के दल को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट शीला मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस भ्रमण हेतु ब्लॉक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत 19 बच्चो का चयन जिला स्तरीय भ्रमण दल में हुआ।
ब्लॉक के दल प्रभारी महेश चौधरी अध्यापक की अगुवाई में यह दल दो दिवसीय अंतर जिला भ्रमण में जयपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों साथ ही साइंस म्यूजियम का भ्रमण करेगा। इन स्थलों में प्रमुख रूप से आमेर किला, जल महल, खोले के हनुमान जी, विज्ञान पार्क, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग, जंतर मंतर, जूलॉजिकल पार्क, खाटू श्याम जी का आदि जगहों का भ्रमण प्रस्तावित है।
पूर्व में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों का दल भी भ्रमण कर चुका है।
सीबीईओ शीला मीना ने बताया कि स्कूल आधारित ज्ञान को स्कूल से बाहर के जीवन से जोड़ने तथा विज्ञान गणित की शिक्षा को आनंदपूर्ण और सार्थक गतिविधि बनाने, नवाचार और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) की स्थापना की है।इसका उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना, विज्ञान और गणित के प्रति प्रेम और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना तथा इन विषयों के प्रति रुझान और प्रतिभा दिखाने वालों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता और अनुसंधान की ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करना है।
भ्रमण दल की रवानगी के समय आर पी अभिनंदन त्रिवेदी, किशोरपुरा स्कूल प्रधानाचार्य राजेंद्र यादव, महेश चौधरी अध्यापक, एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Recent Posts