Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
लालसोट थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि
थाना हाजा के प्रकरण मे आरोपीयो की तलाश के लिए टीम गठीत कर पुलिस टीम के द्वारा मुल्जिम अक्षय उर्फ गोलू मीना पुत्र जोगेन्द्र जाति मीना निवासी बन्धा वाली ढाणी थूणियाधिराजपुरा थाना झांपदा एवं मनीष पुत्र हनुमान मीना निवासी श्रीरामपुरा थाना लालसोट को जयपुर से दिनांक 06.12.2024 को थाना लालसोट पर लाकर मौजुदा सन्तरी की निगरानी मे बैठाया गया था। उक्त मुल्जिमान दिनांक 06.12. 2024 को समय रात्रि 11.30 बजे मौजुदा सन्तरी अजीत सिंह से पेशाब करने व पानी पिलाने का बहाना बना कर सन्तरी को धक्का देकर फरार हो गया था। जिस पर थाना लालसोट व साईबर सैल के सयुंक्त प्रयास से मुल्जिम अक्षय उर्फ गोलू मीना पुत्र जोगेन्द्र जाति मीना निवासी बन्धा वाली ढाणी थूणियाधिराजपुरा थाना झांपदा जिला दौसा को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसमे साईबर सैल के जगमाल कानि., भाग सिंह, रोहिताश का.,नरेश कांस्टेबल,रामकेश कांस्टेबल, लहरी कांस्टेबल, प्रवीण कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही।
