रामशाला बालाजी पर समस्त ग्रामवासी डीडवाना की विशाल महापंचायत आज

 

ग्राम पंचायत डीडवाना को नगर परिषद में शामिल के प्रस्ताव से नाराज है ग्रामीण

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। नगर परिषद लालसोट के पुनर्गठन की प्रक्रिया में संपूर्ण डीडवाना ग्राम पंचायत को नगर परिषद में जोड़ने के प्रस्ताव का विरोध दिनों दिन बढ़ रहा है।ग्राम सभा की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हो चुका है और कई वार्ड पंचों ने अपने इस्तीफे भी दे दिए हैं। ग्रामीण उपखंड कार्यालय जाकर ज्ञापन भी दे चुके हैं।
पूर्व सरपंच दीपक पटेल ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है जिस पर गहराई से मंथन व चिंतन की आवश्यकता है। ताकि आने वाला कल हमारे एवं आने वाली पीढ़ी की दिशा व दशा तय कर सके। इन सब पर रायशुमारी एवं चर्चा के लिए गुरुवार को रामशाला बालाजी, ग्राम डिडवाना में विशाल महापंचायत का आयोजन किया जायेगा जिसमें छत्तीस कोम के जागरूक एवं जिम्मेदार ग्रामवासी शामिल होंगे।

Recent Posts