चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में मैत्री मैच हुआ आयोजित

 

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार

निंबाहेड़ा। नगर के स्थानीय जनता मैदान में गुरुवार को उदय फुटबॉल क्लब के तत्त्वाधान में चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना के मुख्य आतिथ्य में एक मैत्री मैच उदय क्लब,निंबाहेड़ा व यूनाइटेड क्लब जावरा टीमों के मध्य खेला गया। जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल के गगन भेदी शॉट लगाकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। पूरण आंजना के मैदान में पहुंचने पर खिलाड़ियो द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान,नगरपालिका के निवर्तमान पार्षद व जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव राजेश जैन,युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व पार्षद शांतिलाल लाडना, विनय वर्मा आदि ने भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मैच का आनंद लिया।

मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव एवं पूर्व नेशनल खिलाड़ी इफ्तेखार अहमद पाती ने निभाई। जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्य रफीक खान का सहयोग रहा। मैच में लाइन रैफरी की भूमिका रतन राव एवं चुन्नू खान ने निभाई। मैच के परिणाम में जावरा की टीम विजेता व निंबाहेड़ा की टीम उप विजेता रही। जिलाध्यक्ष पूरण आंजना ने विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की एवं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैच के दौरान सोनू खान,तबरेज़ गौरी,रेहान खान,शानू खान,बाबू खान सहित विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों,खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी दर्शकों ने मैदान में उपस्थित रहकर मैच का आनंद लिया।

Recent Posts