आकोला थाना पुलिस ने की वांछित आरोपियों की धरपकड़। Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। आकोला थाना पुलिस ने की वांछित आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत सोने की मुरकिया लूट की घटना में लिप्त दो आरोपी एवं ऑनलाइन ठगी के वांछित एक आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय के आदेश से दो को पुलिस हिरासत व एक को न्यायिक हिरासत में रखा गया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियो की धरपकड कार्यवाही के अंतर्गत के एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजीलाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी आकोला भगवतसिंह उनि. के निर्देशन में एएसआई भैरूलाल, बाबूलाल, कानि. संतोष कुमार, रवि कुमार व सम्पत लाल की टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा 06 अगस्त 2023 को एक वृद्ध तुलसीराम पुत्र जमना लाल भाटी के साथ मारपीट करके प्रार्थी के कान में पहनी हुई 1 तोले सोने की वजनी मुरकिया लुट ले जाने की घटना मे वांछित आरोपी मंगलवाड़ थाने के भीखाखेडा निवासी 34 वर्षीय शंकरलाल पुत्र अमरचन्द बावरी व मंगलवाड़ थाने के छीपाखेडा निवासी 27 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र हरीसिह बावरी की तलाश कर दोनो आरोपियों को गिरफतार कर उनकी निशादेही से कान की सोने की मुरकी बरामद की गई।
इसी प्रकार आकोला क्षेत्र मे ऑनलाईन ठगी के मामले में लिप्त एक आरोपी भीलवाड़ा जिले के सांगास थाना गंगापुर निवासी विष्णुदास वैष्णव पुत्र मदनदास वैष्णव को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
