Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
जयपुर। राजस्थान ग्लोबल समिट में जिनेश कुमार जैन को मिला एक बैग, जिनेश कुमार ने खोए हुए बैग की जानकारी डाली सोशल मीडिया पर और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंची उदयपुर निवासी नीतेश गहलोत को तो नीतेश ने दिए गए फोन नम्बर पर काॅल करके पहुंचा जयपुर अपना खोया बैग लेने जिनेश कुमार के पास जयपुर।
इमानदारी इंसान के चरित्र में बसती है इसका जीता-जागता उदाहरण पेश किया जिनेश कुमार जैन ने आज के कलयुगी जमाने अगर किसी को भी 1 बैग मिल जाए और
बैग में लैपटॉप और 1 लाख कैश बैग में मिला एक पैन कार्ड
पैन कार्ड पर लिखा हुआ है नीतेश गहलोत का नाम
तो फिर क्या मज़े ही मज़े..
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जिनेश कुमार ने बैग मिलते ही आस-पास तलाश किया बैग के मालिक को जब नहीं मिला इस बैग का मालिक तो सोशल मीडिया पर अपने फोन नम्बर सहित फोटो के डाल दी हर जगह जानकारी।
और फिर सोशल नेटवर्किंग का हुआ कमाल…
सोशल मीडिया के अथक प्रयास से बैग का असली मालिक मिल गया। अपने खोए हुए बैग की जानकारी नितेश गहलोत पुत्र नरेंद्र गहलोत उदयपुर निवासी को मीडिया के माध्यम से अपने खोये हुए बैग की मिली सूचना।
जिनेश कुमार ने बताया कि नितेश उदयपुर का रहने वाला है, वह सुबह जयपुर आया। उसे उसका बैग और उसमें रखे रुपए एवं लैपटॉप जिम्मेदार अधिकारी के समक्ष लौटा दिया गया है।
इस पावन कार्य के लिए जिनेश कुमार जैन ने सभी सोशल मीडिया युजर्स का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
