राष्ट्रीय शिक्षक संघ उप शाखा पीपलखूंट द्वारा बकाया एरियर बिल भुगतान हेतु सोपा ज्ञापन

भुगतान नहीं होने पर एक दिन के हड़ताल की दी चेतावनी

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी रा. उ. मा. वि. घण्टाली एवम् बकतोड को राष्ट्रीय शिक्षक संघ उप शाखा पीपलखूंट द्वारा एरियर का भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
घंटाली पीईइओ के अधीनस्त विधालयों के शिक्षकों का स्थाईकरण एरियर, एसीपी एरियर, पीडी हेड के एरियर व एचआरए एरियर की बकाया राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जिसमे से,प्रकाश पाटीदार जी यू पी एस
नरु का खेड़ा- स्थाईकरण एरियर,एलम कुमारी डामोर जीपीएस हेरापाड़ा – स्थाईकरण एरियर,जगमल जीपीएस चरपोटा पाड़ा- स्थाईकरण एरियर,दिलिप कुमार मीणा जीपीएस चरपोटा पाड़ा एसीपी एरियर,जीवा मीणा – जीएसएसएस घंटाली एसीपी एरियर,पीडी हेड के समस्त कार्मिको का डीएफए व एचआरए एरियर।
उपर्युक्त बिलो के सम्बन्ध में समय-समय पर पीआईओ को अवगत कराने पर भी एरियरों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। 2-3 दिनों में बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है तो पीईईओ घण्टाली एवम बक्तोड के अधिनस्त समस्त कार्मिक एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान शिक्षा संघ राष्ट्रीय ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र निनामा, उपाध्यक्ष उमिया शंकर डामोर, राजकुमार मीणा, नाकु राम मईडा ,जगमाल डिंडोर ,दिलीप कुमार मीणा , जीवा मीणा, प्रकाश पाटीदार, एलम कुमारी डामोर ,ईश्वर लाल डामोर आदि शिक्षकों ने ज्ञापन प्रस्तुत किया।