Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर प्रवीण सिंह चुंडावत
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और सहकारिता मंत्री गौतम दक के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रतापगढ़ जिले के थड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 यूनिट रक्त दान हुआ।
बारावरदा मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस शिविर का आयोजन बारावरदा मंडल के सानिध्य में किया गया है।
जिसमे युवाओं ने बड़ चढ़ के हिस्सा लिया व रक्त दान किया।
शिविर में 62 यूनिट रक्त दान हुआ।
उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
