Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
लालसोट। उपखंड क्षेत्र लालसोट खटवा रोड स्थित लक्ष्मी के मैरिज गार्डन में प्रथम विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जीवन सुंदरम फिजियोथैरेपी एंड आयुर्वैदिक केंद्र के सौजन्य से किया गया जिसमें डॉ नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बालाजी ब्लड सेंटर दौसा की टीम द्वारा वातानुकूलित वैन में 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
शिविर का अवलोकन डॉ राजेश सैनी, डॉ विष्णु शर्मा, डॉक्टर अंकित सैनी ने किया। जिला अस्पताल लालसोट से डॉक्टर निखिल खांडल, डॉक्टर बी.सी.सैनी को प्रति नियुक्त किया गया।
शिविर के संयोजक डॉ राजेश सैनी ने बताया कि जीवन सुंदरम फिजियोथैरेपी एंड आयुर्वैदिक केंद्र के उद्घाटन पर प्रथम मेगा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 61लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें 52 महिला पुरुषों ने रक्तदान किया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी का भरपूर सहयोग मिला।
शिविर में मुख्य अतिथि बद्रीलाल सैनी पीडब्ल्यूडी,मनोहर लाल फुलवारिया डीलर, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अमन शर्मा डीडवाना, योगेश सैनी अध्यापक एवं अतिथि जेपी सैनी व रामगोपाल बरवाला रहे।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अमन शर्मा ने युवाओं को फिजूल खर्ची के बजाय रक्तदान जैसे पुण्य कार्य करने पर जोर दिया । आगे भी समय-समय पर रक्तदान शिविर लगते रहेंगे।
डॉ निखिल खांडल, डा.बी.सी.सैनी, डॉक्टर राजेश सैनी ने बताया कि रक्तदान से कोई परेशानी नहीं होती , रक्तदान महादान होता हैं, रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है रक्त देने वाले को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है, जब रक्तदान करते हैं तो यह शरीर से 225 से 250 मिलीग्राम आयरन हटा देता है जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।
रक्त देने वाले रक्तदाताओं को संयोजक ने माला एवं प्रशस्ति पत्र सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी रामगोपाल, इंद्र राम सैनी, नंदकिशोर, राजेश सैनी डीडवाना, प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र सोगरा, भजनलाल सैनी, राजकुमार सैनी, सचिन सेन, पृथ्वीराज सैनी सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।
