Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। श्रम विभाग द्वारा संचालित निर्माण श्रमिकों से संबंधित समस्त योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन आधार पर निस्तारित किए जाते हैं।
श्रम निरीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के झांसे में नहीं आएं। इस संबंध में झूठे कॉल, फोन अथवा मैसेज करने वालों से सावधान रहे। विभाग अथवा कार्यालय का कोई भी कार्मिक, अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं की जाती है। झूठे कॉल या मैसेज आने पर पुलिस में सूचना दें।
