Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वाछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ, वृताधिकारी अरनोद चन्द्रशेखर पालीवाल एवं वृताधिकारी प्रतापगढ गजेन्द्रसिंह राव के मार्गदर्शन में आस-पास के क्षेत्रों में एगडीएमए ड्रग्स का कारोबार करने वाले एवं इनसे जुडे प्रकरणों में वांछित अभियुक्तगणों की तलाश हेतु दिनांक 19.12.2024 अल सुबह थानाधिकारी प्रतापगढ़ दीपक बंजारा एवं धानाधिकारी अरनोद हजारीलाल एवं जिला प्रतापगढ़ के अलग अलग थानों की एक संगठित टीम बनाकर गांव देवल्दी में दबिश एवं तलाशी अभियान चलाया गया अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध मिले वाहन एक स्कौंपियों, दो अल्टो कार, एक आई-20 कार व 06 नोटरसाईकिले कुल 10 वाहन जप्त किये गये। अभियान के क्रम में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 111/2024 धारा 8/22.29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपीगण वकील पिता शेरअली खान पठान, समीर पिता वकील खान पठान फरीद पिता सलीम खान पठान निवासीयान देवल्दी थाना अरनोद को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः पुलिस थाना प्रतापगढ की टीन द्वारा दिनांक 06.03.2024 को अरनोद रोड
स्थित पुलिया के पास नाकाबंदी के दौरान नारायण लाल पिता बालुराम भोई निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला चित्तोडगढ व प्रदीप पिता मदनलाल मेघवाल निवासी पंचदेवला थाना भदेसर जिला त्चित्तोडगढ़ के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 345 ग्राम एमडीएमए बरामद कर अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही तरकरी में प्रयुक्त वाहन मोटरराईकिल को जब्त किया गया। प्रकरण में उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण को एमडीएमए देने वाला आरोपी सलमान पिता मीरबादशाह खा पठान निवासी देवल्दी थाना अरनोद काफी समय से फरार चल रहा था जिसको पुर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी पुछताछ एवं अनुसंधान से ड्रग्स रैकेट में शामिल कुछ बड़े नामों का खुलासा किया गया था। जो उक्त प्रकरण में वांछित होने से आरोपीगण वकील पित्ता शेरअली खान पठान,
समीर पिता वकील खान पठान, फरीद पिता सलीम खान पठान निवासीयान देवल्दी थाना अरनोद को डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया।
मामले में अदम गिरफ्तार अभियुक्त शोयब खान पिता वक्तिल खान निवासी देवल्दी भी वांछित है जिसकी तलाश जारी है। ध्यात्वय है कि अभियुक्त पफिल का पुत्र शोयब खान का भोपाल में पकडी गई एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में काफी नाम आया था। इसी क्रम में दिनांक 16.12.2024 को देवल्दी नें 40 करोड की कीमत की एमडी ड्रग्स एवं केमिकल्स को जप्त किया गया था। इसी के नध्यनजर एमडी ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़े लोगो की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया एवं आज उक्त तीनों आरोपियों को गिरफतार किया गया। गिरफतार आरोपी वकिल खान स्वयं को पत्रकारिता एवं मानवाधिकार समिति का सदस्य बताते हुए उसी की आड में अपने दोनों बेटों शोयब व समीर के साथ मिलकर यह ड्रग्स कारोबार चला रहा था। इनसे अनुसंधान जारी है इनसे पुछताछ ड्रग्स कारोबार से जुडे अन्य तथ्यों का भी खुलासा किया जायेंगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
01 वकील पिता शेरअली खान पठान उम्र 61 साल निवासी देवल्दी पुलिस थाना अरनोद। 02 समीर पिता वकील खान पठान उम्र 23 साल निवासी देवल्दी पुलिस थाना अरनोद । 03 फरीद पिता सलीम खान पठान उम्र 23 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़।
