संत मीरा बाई की 525 वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर मीरा महोत्सव

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश 

चित्तौड़गढ़ 20 दिसंबर। संगीत नाटक अकादमी – नई दिल्ली, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित फतेह प्रकाश महल में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के लोक कलाकार मीराबाई से संबंधित  प्रेस नोट संत मीरा बाई की 525वीं जयंती पर होगा विविध कार्यक्रम 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर मीरा महोत्सव चित्तौड़गढ़ 20 दिसंबर। संगीत नाटक अकादमी – नई दिल्ली, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से संत मीराबाई की 525वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित मीराबाई प्रकाश महल में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।