Voice of Pratapgarh ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चितौड़गढ़। सेना के गौ रक्षा नगर संयोजक मोनू गुर्जर ने बताया कि जहां संपूर्ण विश्व में सनातन का डंका बज रहा है वहीं मेवाड़ नवनिर्माण सेना नें भी सनातन संस्कृति का पालन करते हुए 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस का कार्यक्रम मनाकर सनातन धर्म संस्कृति का संदेश दिया। 25 दिसंबर को मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने पूर्व में यह आव्हान किया कि इस दिन को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाए और निजी विद्यालय को चेतावनी दी गई कि क्रिसमस पर कोई भी विद्यालय हिंदू बच्चों को सेंटा ड्रेस नहीं पहनाएं अन्यथा मेवाड़ नवनिर्माण सेना द्वारा विद्यालय के खिलाफ उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा। 25 दिसंबर को मेवाड़ नवनिर्माण सेना ने तुलसी पूजन दिवस पर पूजा अर्चन कर मनाया।
इस दौरान सेना के धर्मेश भारती ने तुलसी पूजन पर प्रकाश डालते हुए सनातन धर्म को बढ़ावा देने की बात कही। जिस धर में तुलसी का पौधा होता है उस धर तीर्थ समान पवित्र होता है उस धर में रोगरूपी यमदूत नहीं आते है और यदि किसी भी विद्यालय द्वारा हिंदू बच्चों को सेंटा की ड्रेस के फोटो खींचकर अथवा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पाये गए तो उनके खिलाफ मेवाड़ नवनिर्माण सेना उग्र प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान गौ रक्षा नगर अध्यक्ष मोनू गुर्जर, पुजारी दिलीप सुथार, सोनू , अंकुश, कुलदीप, मनीष गुजरे, कुंदन प्रजापत, हिमांशु, प्रीतम माली, बाल किशन, चंदू नानू बन्ना, विजय सिंह, रतन नगर, गोपाल शर्मा, गोतम सोनी, बांटी साहू, सूरज माली आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
