भारत पति हनुमानजी में भागवत ज्ञानयज्ञ प्रारंभ

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH

प्रतापगढ़। शहर के भारत पति हनुमानजी मंदिर में
आज कथा का प्रारंभ हुआ जो 1जनवरी 2025 तक चलेगा l
श्री खाटूश्याम मंदिर श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ जहां
पं. निरंजन शर्मा शास्त्री गादोला वाले
के मुखारविन्द से कथा कर रहे है। जानकारी देते हुए चन्द्र शेखर मेहता ने बताया कि कथा में कई भक्त बड़े उत्साहपूर्ण रूप से भाग ले रहे है l कई भक्त कार्यक्रम में सपरिवार आए और श्री कृष्ण की लीलाओं में भागी बने। प्रति दिन कथा समय प्रातः 11.30 बजे से सायं 4.00 बजे तक रहेगा।

स्थान:-श्री भारत पति श्री हनुमानजी खाटूश्याम जी मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड रोड़ पर कथा चल रहीं है। आज प्रात कलश यात्रा- 11बजे श्री रामेश्वर महादेव मंदिर हाऊसिंग बोर्ड से प्रारम्भ हुई। यजमान ने महादेव मंदिर में पोथी पूजा की। फिर जुलूस हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी से भारत पति हनुमानजी मंदिर पहुंचने के बाद कथा प्रारंभ हुई। महिलाए कलश सिर पर लेकर चल रही थी। साथ ही केसरी व्यायाम शाला के पहलवान अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे थे। बच्चों ने अखाड़े में ज़ोरदार करतब दिखाये।
इसमें मुख्य यजमान –  प्रेम कुँवर अमरसिंह , हाउसिंग बोर्ड, और यजमान चन्दन लाल मदनलाल सोनी, प्रतापगढ़ ने कथा में पूजा आरती की। हनुमान महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी समाजसेवी सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश ओझा आदि साथ थे।