घर में घुस कर छेडछाड के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत परबत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ तथा  सुनील कुमार जाखड पुलिस उप अधीक्षक वृत पीपलखूंट के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सोहनलाल उप निरीक्षक की टीम द्वारा थाना घंटाली के प्रकरण संख्या 117/2024 धारा 329(3), 115(2), 74 बीएनएस 2023 में वांछित अभियुक्त दिनेश कुमार पिता भाणजी जाति मईडा उम्र 27 साल निवासी ठाकरा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ  को गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16.09.2024 को प्रार्थीया ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं मेरे घर पर मेरे घर पर भैंसों को बांध रही थी कि अचानक दिनेश पिता भाणजी मेरे घर में आगया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। इतने में मेरी बच्ची मुझे छुडाने आई तो देखकर भागने लगा। कार्यवाही की जाये।

टीम द्वारा की गई कार्यवाही वगैरा रिपोर्ट पर थाना घंटाली पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। थानाधिकारी घंटाली द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त की तलाश प्रारंभ की गयी।

पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की वांछित अभियुक्त अपने घर पर आया हुआ है। सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की सकुनत पर पहुँच अभियुक्त दिनेश कुमार पिता भाणजी जाति मईडा उम्र 27 साल निवासी ठाकरा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ राज. को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त: दिनेश कुमार पिता भाणजी जाति मईडा उम्र 27 साल निवासी ठाकरा थाना घण्टाली जिला प्रतापगढ।

बदलना

सभी