अवैध ब्राउनशुगर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के क्रम में परबतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं गजेन्द्रसिंह राव वृत्ताधिकारी प्रतापगढ के मार्गदर्शन में दीपक कुमार उनि थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा दौरान गश्त अभियुक्त आजम पिता सबुत खां पठान मुसलमान उम्र 45 साल निवासी साकरीया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 2 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर एवं ब्राउनशुगर परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना रठांजना पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजिबद्ध किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 29.12.2024 को थाना रठांजना मय जाप्ता द्वारा गश्त के दौरान रठांजना से छायण आने जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाईकिल रठांजना की तरफ से आती हुई दिखाई दी। मोटरसाइकिल चालक पुलिस जाप्ते को देखकर मोटरसाईकिल को वापस घुमाने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर पकडा। चालक से पुलिस टीम द्वारा अपना नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम आजम पिता सबुत खां पठान उम्र 45 साल निवासी साकरिया पुलिस थाना रठांजना बताया। जिस पर पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गयी, तो अभियुक्त के कब्जे से 02 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर मिली। जिसके बारे में थानाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध ब्राउनशुगर को जब्त किया जाकर परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त किया गया तथा थाना रठांजना पर प्रकरण सख्या 147/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त: आजम पिता सबुत खां पठान निवासी साकरिया पुलिस थाना रठांजना जिला प्रतापगढ।
