छतरी वाले भोमिया जी मन्दिर के आने-जाने वाले आम रास्ते मे पक्की सडक निर्माण को लेकर सभापति को दिया ज्ञापन

 

Voice of pratapgarh news ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। उपखंड लालसोट के वार्ड नं.14,गणगौरी दरवाजा के पास प्राचीन छतरी वाले भोमिया जी का मन्दिर है, जो कि हिन्दुओं की आस्था का मुख्य केन्द्र है।मन्दिर में आने-जाने का मुख्य मार्ग एवं आम रास्ता पूर्ण तय क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण वहां गंदगी का आलम बना रहता है एवं बरसात के दिनों में कीचड भरा रहता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को आने जाने में विकट समस्याओं का सामना करना पडता है।
वार्ड वासियों ने उक्त मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लेकर आमजन हेतु पक्की सड़क का निर्माण कर उक्त रास्ते की समस्या से निजात दिलवाने को लेकर नगर परिषद सभापति के नाम सभापति प्रतिनिधि को ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन देने में मदन लाल,भवानी सैनी,महेश सैनी, दीपक कुमार, सुरज सैनी, विजय कुमार, विनित साहू, कुनाल सैनी,मानसिह गुर्जर,सोनू, मुकेश सैनी, कमलेश साहू,पंकज सैनी,अमित खडेलवाल, रवि माल्या सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।