कृष्ण बिहारी दास महाराज के वार्षिकोत्सव में उमड़ा जन सैलाब

 

बैंड बाजो के साथ निकाली शोभायात्रा

Voice of pratapgarh news ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट में रामकृष्ण सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में कृष्ण बिहारी दास महाराज का वार्षिकोत्सव अमावस्या सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के गीता भवन से रामकृष्ण सत्संग भवन तक संत कृष्ण बिहारी दास महाराज की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ प्रमुख मार्गो से होती हुई निकाली गई, जहां कृष्ण बिहारी दास महाराज ने सत्संग कार्यक्रम आयोजित कर प्रवचन दिए ।शोभा यात्रा में सैकड़ो महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

शोभा यात्रा में गोविंद चौधरी, ताराचंद, लाला आकड, रामबाबू आकड़, देवकीनंदन धाकड़ी वाले, राजेश वेद, सुरेश ,सुषमा चौधरी, पूनम आकड,सावित्री आगरा, पिंकी आकड़ ,मंजू वेद ,राजकुमारी वेद, संगीता, नीलम धाकड़ी, पूजा, सपना, उर्मिला सहित अन्य महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।