आचार्य डॉ. लोकेश मुनि नववर्ष की पूर्व संध्या पर नाकोड़ा तीर्थ स्थित भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर में भक्ति सभा में भाग लेंगे

 

“भारत के महर्षि सम्मान” से सम्मानित होने के बाद वे पहली बार अपनी जन्मभूमि पर लौटे।

Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर रवींद्र आर्य

दिल्ली। आचार्य डॉ. लोकेश मुनि, जो राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में जन्मे और शिक्षित जैन मुनि हैं। आज (अखबारों के अनुसार) वे दिल्ली से जोधपुर और फिर नाकोड़ा तीर्थ की यात्रा पर हैं।

आपको बता दें कि जोधपुर एयरपोर्ट से वे पचपदरा, बालोतरा होते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री नाकोड़ा तीर्थ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद 1 जनवरी 2025 की सुबह जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। आचार्य लोकेश मुनि नववर्ष की पूर्व संध्या पर नाकोड़ा तीर्थ स्थित भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर में भक्ति सभा में भाग लेंगे और 1 जनवरी 2025 को नववर्ष के शुभारंभ पर शांति एवं ध्यान-प्रार्थना का आयोजन करेंगे। यह यात्रा उनके लिए विशेष है, क्योंकि वे “भारत के महर्षि सम्मान” से सम्मानित होने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र में लौट रहे हैं। समाचार में यह भी उल्लेख किया गया है कि उनके द्वारा स्थापित “अहिंसा विश्व भारती संस्थान” का निर्माण कार्य दिल्ली में पूरा हो चुका है और इसका उद्घाटन 2 मार्च 2025 को होगा। समारोह में श्रीश्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव, केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। यह यात्रा राजस्थान और खासकर नाकोड़ा तीर्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उनके आगमन को क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात बताया गया है।

लेखक: रवींद्र आर्य 9953510133