Voice of Pratapgarh News ✍️रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चितौड़गढ़। जिले में खुलेआम लुट रहे अन्नदाता को,1 बोरी के 350 से 370 रुपये वसूल रहे दुकानदार।
दुकानों पर नहीं लगी है बिक्री लिस्ट,किसानों के मांगने पर भी नहीं दे रहे रसीद।
खाद के साथ जबरन चिपका रहे एक कीटनाशक दवा का पैकेट।
पहली सिंचाई पर पड़ रही यूरिया की जरूरत,आख़िर क्यूं बेख़बर है जिम्मेदार।
जिले कि कई ग्राम पंचायतों से भी से आ रहीं किसानों की अधिकाधिक शिकायतें।
