आर डी बर्मन की पुण्यतिथि पर आयोजित हुई सुर संध्या
Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
रावतभाटा । शनिवार रावतभाटा संगीत से जुड़े कलाकारों ने महान संगीतकार आर डी बर्मन को सुरों के माध्यम से श्रद्धांजलि पेश की ।
यह कार्यक्रम महान संगीतकार आर डी बर्मन 31 वी पुण्यति पर राष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ के बेनर तेल आयोजित किया गया था । कार्यक्रम संगीत शिक्षक जयवर्धन भटनागर के चारभुजा आवास पर आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में परमाणु बिजली घर चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के कुशवाह और अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ प्रिंसिपल दिलीप सिंह ने शरीक रहे । वहीं विशिष्ट अतिथि तौर पर शिक्षा विभाग के शकील खान शकील व कवि राजेश सिंह मोजूद रहे ।
कार्यक्रम में परमाणु बिजली घर के डॉक्टर पी के कुशवाहा , जयवर्धन भटनागर , हेमन्त आमेटा , नितिन कुमार, जितेंद्र वर्मा , आर के सैनी, भागीरथ लोहार, भोले शंकर वर्मा , जे एम डेनियल , रेहान क़ादिर व मेडम दुर्गा साहू ने अपनी गीतों भरी शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का संचालन शायर हनीफ आशिक ने किया । इस मौके पर उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत कई बेहतरीन शेर सुनाऐ ।
कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत हेमंत आमेटा व जयवर्धन भटनागर ने किया । जबकि कार्यक्रम की शुरुआत हेमंत अमेठा व मैडम दुर्गा साहू ने आर डी बर्मन के संगीत से सजे तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं गीत से की ।
संगीत से सजी संध्या में जयवर्धन भटनागर ने यम्मा यम्मा व रूप तेरा मस्ताना गीत पेश किए । नितिन कुमार ने जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां , जितेंद्र वर्मा ने रिमझिम गिरे सावन सुलग सुलग जाए ये मन , आर के सैनी ने बड़े अच्छे लगते हो , भागीरथ लोहार ने पल पल दिल के पास कोई रहता है , रेहान कादर ने ऐसे ना मुझे तुम देखो , भोला शंकर वर्मा ने रिमझिम गिरे सावन व डॉक्टर पीके कुशवाहा ने ओ हंसिनी ओ हंसिनी जैसे शानदार गीत प्रस्तुत किए ।इस दौरान शकील खांन शकील व कवि राजेश सिंह ने भी गजलों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम रात 12:00 बजे तक चला ।
सुर संध्या के अंत में डॉ पी के कुशवाह व आरएपीपी स्कूल के वरिष्ठ प्राचार्य दिलीप सिंह ने अपना उद्बोधन दिया । अंतिम आभार जयवर्धन ने पेश किया ।
कार्यक्रम में शबाना आज़मी, शमशाद शकील , साहेबा शेख , अज़रा शेख , तस्कीन , कशिश , शहनाज़ फातमा सहित कई प्रबुद्ध जनो ने शिरकत की ।
