पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज युवा एकता समिति की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

 

आय व्यय ब्योरा किया गया पेश,दर्जी समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन शुरू करने का आव्हान

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

बांसवाड़ा। पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज युवा एकता समिति बांसवाड़ा की बैठक समिति द्वारा संचालित ब्रिलिएंट लाइब्रेरी में रखी गई।
समिति के वार्षिक आय व्यय ब्योरा अध्यक्ष योगेश चौहान द्वारा पेश किया गया।
इस दौरान हिरेंद्र पंवार द्वारा वर्ष भर में दी गई अन्न सेवा, गौ सेवा एवम सामाजिक सेवा गतिविधि का बारे में जानकारी दी गई। समिति के सदस्यो द्वारा सामाजिक सहयोग से वर्ष भर में कुल 38 बार अन्न सेवा की गई।
रमेश गोपी नाथ गड़ा ने बताया समिति द्वारा द्वारकाधीश एकता मंच साख समूह के 50 सदस्यो को आर्थिक सहायता देकर मजबूती दी जा रही हे ।
ब्रिलिएंट लाइब्रेरी संचालक लोकेंद्र राठौड़ ने बताया समाज के कंपीटिशन तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क लाइब्रेरी अध्ययन हेतु सुविधा दी जा रही हे।
बैठक में कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।दर्जी समाज में सामूहिक विवाह समारोह शुरू करने का आव्हान किया गया। सामूहिक विवाह हेतु यदि सामाजिक कमेटी तेरह चोखला ,छः चोखला
द्वारा निर्णय लिया जाता हे तो समिति(एकता मंच) द्वारा कार्यक्रम हेतु पूर्ण सहयोग किया जाएगा ।
इस दौरान योगेश चौहान,हिरेंद्र पंवार,विरेन्द्र टेलर,रमेश गहलोत,मितेश सालिया,देवेंद्र तलवाड़ा,महेश पंवार,लोकेंद्र राठौड़ आदि मौजूद रहें।