सांसद रोत को सोपा ज्ञापन पीपलखूंट एवं सुहागपूरा क्षेत्र के लिए की गई मांगे

 

सुलभ कॉम्पलेक्स निर्माण एवम सार्वजनिक हैंडपंप की स्वीकृति की उठाई मांग

Voice of Pratapgarh News ✍️ विरेन्द्र टेलर 

प्रतापगढ़/पीपलखूंट। बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत के बांसवाड़ा दौरे पर भारत आदिवासी पार्टी के पीपलखूंट ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश निनामा ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद रोत के समक्ष विभिन्न मांगे रखी। मुकेश निनामा ने बताया जिला प्रतापगढ़ के कई ब्लॉक में एक भी सार्वजनिक सुलभ शौचालय कॉम्पलेक्स की सुविधा उपलब्ध नही है जिस कारण आम जनता का परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक पीपलखूंट के घंटाली,केलामेला,पृथ्वीपुरा एवम पीपलखूंट सार्वजनिक सुलभ शौचालय कॉम्पलेक्स निर्माण की स्वीकृति जारी करने की मांग करी।
ब्लॉक पीपलखूंट एवं सुहागपुरा में कई जगह पर हेण्ड पम्प की सुविधा उपलब्ध नही है। जिस हेतु ब्लॉक पीपलखूंट के 23 ग्राम पंचायत एवं सुहागपुरा के 7 ग्राम पंचायत में 900 से अधिक हेण्डपम्प की स्वीकृति जारी करवाने की मांग भी करी।साथ ही सांसद राजकुमार को पीपलखूंट दौरा करने का आग्रह किया गया।इस दौरान बाप ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश निनामा ,मंडल अध्यक्ष राजेश निनामा,सूरजमल मेघवाल,कमलेश सागबारी,रणछोड़ बोरी व बालेश्वर आदि मौजूद रहें।