Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़/ चित्तौड़गढ़ के लालजी का खेड़ा में प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित जी के द्वारा, 11 से 14 जनवरी 2025 तक भगवान नरसी के चरित्र पर भव्य नानी बाई का मायरा, कथा का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर लाल जी के खेड़े में तैयारीया अंतिम चरण में जोरो शोरो से कि जा रही है।
नानी बाई मायरा कथा को लेकर जिले भर में जगह-जगह पीले चावल बांटे तथा कहीं जगह निमंत्रण भी दिए गए एवं सैकड़ो प्रभात फेरिया निकाली गई इस कथा का मेने उदेश्य यह हैकि आज हमारे देश एवं प्रदेश मे गौ माता कि स्थिति बहुत गंभीर है गौ माता दर दर भटक रही है इनकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है इसीलिए गौ माता बीमार घायल कि देखभाल व उनकी सुरक्षा एवं सेवा करने के भाव से लालजी का खेड़ा मे गैया मैया के नाम से बड़ा चिकित्सालय खुले यही सबसे बड़ा उद्देश्य है अगर गया मैया के नाम से चिकित्सालय खुल जाएगा तो जितनी भी बे सहारा गाय बीमार घायल हेतु उनकी सेवा उस चिकित्सालय उनका इलाज किया जायेगा। इसीलिए सभी भक्तों से निवेदन है कि भगवान नरसी के चरित्र पर नानी बाई का मायरा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर गौ माता की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त करें।
