श्री सांवलिया सेठ के भण्डार दान पात्र से 07 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए प्राप्त हुए 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चितौड़गढ़। सांवरिया जी में दिनांक 29 जनवरी 2025 को भगवान श्री सांवलिया सेठ  के भण्डार दान पात्र खोला गया जिससे प्राप्त राशि 03 करोड़ रुपए कि गणना हुई परन्तु रविवार का अवकाश होने से और अधिक श्रद्धालुओं कि भीड़ होने के कारण गणना रोक दी गई थी। आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को कुल गणना हुई जिसकी राशि 07 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए प्राप्त हुए।इनकि उपस्थिति में खोला गया मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मंडोवरा भेरू लाल सोनी अशोक शर्मा लाल पाटीदार नायब तहसीलदार शिव शंकर पारिक संस्थापन अधिकारी लहरी लाल धनगर मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी मन्दिर मण्डल कर्मचारी एवं बेंक अधिकारी उपस्थित थे