Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट व्यापार महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक चौधरी ने समर्थकों के साथ धन्यवाद यात्रा निकाली।शहर के गंणगौरी बाजार, बोली का बाजार, खंदक, बस स्टैंड , गंगापुर रोड पर समर्थकों ने भव्य स्वागत,माला, साफा और मिठाईयां खिलाकर किया और नवनि्वाचित अध्यक्ष को जीत की बधाई दी।
मित्र मंडल लालसोट द्वारा नवनिर्वाचित लालसोट व्यापार महासंघ केअध्यक्ष दीपक चौधरी को 100 मीटर का साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
लालसोट व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक चौधरी का माला और साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके साथ दिनेश शर्मा लिवाली, अनिल बुर्जा, दिनेश अग्रिका, कुंदन एडवोकेट, दीपक शर्मा विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष, जीतू बडाया श्याम ऑटोलिया, राम कल्याण जी उपाध्याय पितामह लालसोट व्यापार महासंघ मौजुद रहे।
