Voice of pratapgarh News ✍️रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। लालसोट में ऑल इंडिया 20-20 नवजीवन हॉस्पिटल कप 2025 के तीसरे दिन क्रिकेट का जुनून अपने चरम पर पहुंच गया। शानदार बल्लेबाजी, कसी हुई गेंदबाजी, और बेहतरीन टीम प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। हाड़ौती हंटर्स राजस्थान और बागड़ा डायमंड्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
पहला मुकाबला: जेजेएल जयपुर बनाम हाड़ौती हंटर्स राजस्थान
टॉस: हाड़ौती हंटर्स राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।
जेजेएल जयपुर की पारी:
जेजेएल जयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मुकेश सिंह शेखावत ने 20 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल थे।
जय यादव ने 11 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
करण मीणा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
गेंदबाजी में भोजराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
पिंटू और मदन तिवारी कप्तान ने भी 2 और 3 विकेट चटकाए।
हाड़ौती हंटर्स राजस्थान की पारी:
हाड़ौती हंटर्स राजस्थान ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 213/5 बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल की।
अजय बेनीवाल ने 29 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
दिव्यांश तंवर ने 14 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
गेंदबाजी में अमित सनन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मैन ऑफ द मैच: भोजराज सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए चुना गया।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक शब्द:
इस मैच के दौरान महेश सुकलाव और भगवान माठा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
महेश सुकलाव ने कहा, “नवजीवन हॉस्पिटल कप ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच दिया है। ऐसे आयोजन हमें खेल की महत्ता और टीम वर्क का महत्व सिखाते हैं।”
भगवान माठा ने कहा, “खिलाड़ियों की ऊर्जा और समर्पण देखकर भविष्य के लिए उम्मीदें जागती हैं। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को निखारने का बेहतरीन मौका है।”
प्रवक्ता अमनेश जोशी ने मैच के नतीजे घोषित किए और आयोजन को सफल बताया।
दूसरा मुकाबला: बागड़ा डायमंड्स बनाम फ्रेंड्स इलेवन लालसोट
टॉस: फ्रेंड्स इलेवन लालसोट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।
बागड़ा डायमंड्स की पारी:
बागड़ा डायमंड्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 219/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मोहनीश त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
मुकेश ने धमाकेदार अंदाज में 10 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
आशीष शर्मा ने 17 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
फ्रेंड्स इलेवन की पारी:
फ्रेंड्स इलेवन की टीम दबाव में प्रदर्शन नहीं कर सकी और बागड़ा डायमंड्स ने शानदार गेंदबाजी से उन्हें रोक दिया।
आशीष शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
दानिश ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
नतीजा:
बागड़ा डायमंड्स ने यह मुकाबला 88 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: आशीष शर्मा को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन 36 रन और 4 विकेट के लिए चुना गया।
आगामी मुकाबले 07 जनवरी 2025)श:
AJF वॉरियर्स बनाम हरियाणा हंटर्स सुबह 9:30 बजे
दिल्ली बनाम BCC जयपुर (शदोपहर 1:00 बजे)श
नवजीवन हॉस्पिटल कप के तीसरे दिन ने साबित कर दिया कि यह टूर्नामेंट हर दिन और अधिक रोमांचक होता जा रहा है। खेल भावना, उत्साह, और प्रतिभा का यह महाकुंभ जारी है।
