श्री सांवरिया सेठ भंडारे की तीसरे चरण की गणना 12 करोड़ से ऊपर शेष गणना अभी बाकी 

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चितौड़गढ़। श्री सांवरिया सेठ के तीसरे चरण की गणना के बाद टारगेट पहुंचा 12 करोड़ से ऊपर शेष गणना बाकी है दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जिसकी गणना मे दुसरे चरण से प्राप्त राशि 07 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को तीसरे चरण कि गणना हुई जिसकी प्राप्त राशि 04 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए तीनों चरणों कि गणना 12 करोड़ 44 लाख 79 हजार रुपए हुए।