श्री सांवलिया सेठ भंडारे से 17 करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपए सहित सोना चांदी निकले 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चितौड़गढ़। दिनांक 29 दिसम्बर 2024को भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया जिसकी गणना मे दुसरे चरण से प्राप्त राशि 07 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए आज दिनांक 07 जनवरी 2025को तीसरे चरण कि गणना हुई जिसकी प्राप्त राशि 04 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को चोथे चरण कि गणना से प्राप्त राशि 04 करोड़ 85 लाख 15 हजार रुपए कि गणना पांचवें चरण कि गणना से प्राप्त राशि 44 लाख रुपए प्राप्त हुए पांचों चरणों कि राशि 17 करोड़ 73 लाख 94 हजार रुपए हुए एवं आनलाइन कार्यालय भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 05 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रूपए हुए भण्डार और कार्यलय भेंट कक्ष दोनों कि राशि 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपए कुल प्राप्त हुए।
चिल्लर का तोल कल किया जायेगा।
कार्यालय से प्राप्त सोना। 220 ग्राम 100 मिलि ग्राम
कार्यालय से प्राप्त चांदी। 46 किलो 523 ग्राम
दान पात्र भण्डार से प्राप्त सोना 01 किलो 40 ग्राम
दान पात्र भण्डार से प्राप्त चांदी 43 किलो 144 ग्राम
मन्दिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा भेरूलाल सोनी अशोक शर्मा ममतेश शर्मा श्री लाल पाटीदार शम्भू सुथार पर्सासनिक अधिकारी शिवशंकर पारिक संस्थापन अधिकारी लहरी लाल गाडरी मन्दिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सुरक्षा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी सहायक सुरक्षा प्रभारी बिहारी लाल गुर्जर लेखा विधी विभाग पुरण शर्मा सम्पदा विभाग राधेश्याम अहिर एवं बेंक कर्मचारी ओर मन्दिर मण्डल कर्मचारी उपस्थित थे।