स्काउट गाइड ने मिशन लाइफ शपथ के साथ मनाया युवा दिवस

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जय मिनेश ITI कॉलेज श्यामपुरा, में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर युवा दिवस मनाया गया । जिसमें मिशन लाइफ की शपथ लेकर सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर कार्य करने का आह्वान स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट प्रधान पुरूषोतम जोशी, विशिष्ट अतिथि संयुक्त सचिव निर्मला पारीक, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम बैरवा, सहायक सचिव गिर्राज मीना, महेंद्र साहू, रामखिलाड़ी मीना रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों को रामकेश माली, प्रभारी रामखिलाड़ी मीना,कमल प्रकाश शर्मा ने स्काउटिंग स्कार्फ, माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्काउट सचिव श्रीकांत शर्मा ने युवाओं को उद्देश्य के साथ कार्य करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा की भारत स्काउट गाइड युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है । इसमें युवाओं के लिए बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक, एडवेंचर, अनुशासन, सांस्कृतिक गतिविधि है, जिसमें युवा भाग लेकर अपना विकास कर सकता है । उन्होंने बताया की स्थानीय संघ के अधिकारी निरंतर युवाओं को हवाई यात्रा, देश विदेश भ्रमण के लिए भी निरंतर योजना बना रहे है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुरूषोतम जोशी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी । यूथ समिति अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने युवा दिवस पर सभी युवाओं को 17 वैश्विक लक्ष्यों पर एक साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया । इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड ने नशा मुक्ति, स्टॉप वायलेंस के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।

युवा दिवस पर इनका हुआ सम्मान
राष्ट्रपति अवॉर्डी स्काउट राजेश कस्वा, बलराम मीना, रामकेश माली, एसडीजी कार्य के लिए यूथ समिति अध्यक्ष हर्ष शर्मा, यूथ समिति उपाध्यक्ष अभिषेक प्रजापत,नीरज शर्मा, बालिका कार्यक्रम के लिए कन्या महाविधालय की रेंजर खुशी शर्मा, कृष्णा बैरवा सेवा कार्य के लिए अंकित शर्मा, विजेंद्र माली,जितेंद्र शर्मा को स्थानीय संघ द्वारा सम्मानित किया गया ।