Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लालसोट के प्रताप नगर निवासी अमन शर्मा राजपूर्ण का घर पहुंचकर नगर परिषद् की सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने स्वागत किया।
युवा समाजसेवी सोनू बिनोरी ने अमन को साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया।
अमन ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है गौरतलब है कि अमन ने अपने विवाह की वजह से राष्ट्रीय स्तर से अपना नाम वापस ले लिया।
युवा लेखक अमन राजकीय शिक्षक पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलवास में कार्यरत हैं
अमन ने अपनी सफलता का श्रेय पिता वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व माता सम्पूर्णा देवी शर्मा व दल प्रभारी हेमलता, दीनदयाल, मनीषा को दिया
इस दौरान शिक्षक नेता परिक्षित शर्मा, सुभाष भिवांल, जगदिश गुप्ता, गौरव शर्मा शुभम समेत युवा उपस्थित रहे।
