भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिले के एक भी मण्डल में क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने से जिले के राजपुत समाज में रोष

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ती में राजपुत समाज के साथ भेदभाव किया गया और जिले के एक भी मण्डल में किसी को भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया , यह बहुत ही खेदजनक बात

प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रतापगढ जिले के सभी मण्डल अध्यक्षों की घोषणा आज होने पर जिले के एक भी मण्डल में क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने से प्रतापगढ जिले के राजपुत समाज में रोष है ।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मेवाङ क्षत्रिय महासभा के सम्भाग प्रभारी डी.डी.सिंह राणावत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रतापगढ जिले में 80 प्रतिशत राजपुत भाजपा के साथ जुङे हुए हैं, और गत विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जीजान से राजपुत समाज ने कोई कसर नहीं छोङते हुए भाजपा उम्मीदवारों को जीताने के लिए अत्यधिक मेहनत की गई है। लेकिन इसके बावजुद मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ती में राजपुत समाज के साथ भेदभाव किया गया और जिले के एक भी मण्डल में किसी को भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया , यह बहुत ही खेदजनक बात हैं । जबकि गई बार हर समय किसी न किसी मण्डल मे राजपूतों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाता रहा है ।

मेरा प्रतापगढ के विधायक व राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा से अनुरोध है कि इस बात को प्राथमिकता से लेकर राजपुत समाज मे से जिले में किसी भी मण्डल में किसी को भी मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया जाये एवं भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर भी किसी राजपुत को मोका दिये जाने की मांग की ।
डी.डी.सिंह राणावत
सम्भाग प्रभारी
मेवाङ क्षत्रिय महासभा।