विकास अधिकारी शिव नारायण तंबोली पर भस्टाचार का आरोप

मेरा कलक्टर हो विधायक या मंत्री कोई कुछ नही कर सकता

Voice of Pratapgarh News ✍️ महेश राव

प्रतापगढ़ जिले की भाटखेड़ी पंचायत का मामला ग्राम विकास अधिकारी शिव नारायण तंबोली पर भस्टाचार का आरोप

प्रतापगढ़। जिले छोटी सादडी उपखंड के भाटखेड़ी पंचायत के जनप्रतिनिधी बिना पैसे खिलाए काम नही करते
ज्ञापन में सरपंच दीपशिखा मीणा ने ज्ञापन में बताया की विकास अधिकारी कहता हे कि मैं यहां ऐसे ही नही आया हूं नोट बांटे है तब यहां पंचायत में टिका हुआ हूं जो करना हे कर लो मेरा कलक्टर हो विधायक या मंत्री कोई कुछ नही कर सकता।
ज्ञापन मे ग्रामीण सुशीला कुमारी मीणा निवासी भाटखेड़ी का चयन आंगन वाड़ी सहायिका के पद पर हुआ था जिसके लिए 10 हजार रूपये की मांग विकास अधिकारी द्वारा की गई जिसके लिये मेरे पति द्वारा 5000 रूपये दिये गये।
जिसकी ऑडियो रिकोर्डिंग भी सुशीला के पास
आगे ज्ञापन में बताया गया कि राहुल कुमार मीणा निवासी महीड़ारेल भाटखेड़ी का जन्म प्रमाण पत्र के लिये सचिव शिवनारायण तम्बोली द्वारा 2000 रूपये लिये जाने के बाद भी जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। जबकि वह इस वर्ष 10वीं कक्षा में अध्ययनरत हे बिना जन्म प्रमाण पत्र के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में फार्म फिलअप नही हो रहा है
मानमल मीणा निवासी मानपुरा खालसा भाटखेड़ी द्वारा शिवनारायण तम्बोली सविच को जन्म प्रमाण पत्र में नाम करेक्शन के लिए 2000 रूपये लेकर ही किया गया भाटखेड़ी सचिव द्वारा बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। पंचायत के सभी ग्रामीण का शोषण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर नरेगा मिस्ट्रोल में भ्रष्टाचार किया गया । मिस्ट्रोल में सुबह के समय उपस्थिति में पुरुषों की उपस्थिति बताई गई जबकि दोपहर के समय महिलाओं को खड़े कर उपस्थिति दर्ज करवाई गई है जिसमें सचिव शिवनारायण तम्बोली द्वारा भ्रष्टाचार किया गया सरकारी योजनओं में गबन व अपने चहेतो का लाभ दिलाया गया है।