Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
चित्तौडगढ। बहुजन समाज पार्टी चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में दिनांक 15/01/2025 बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं उतरप्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही आयरन लेडी बहिन कुमारी मायावती का जन्मदिवस जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बहुजन समाज पार्टी कार्यालय चित्तौड़गढ़ में मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम मेघवाल प्रदेश महासचिव बसपा राजस्थान ,तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा व अलाउद्दीन खान जिला प्रभारी बसपा चित्तौड़गढ़, इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हमिनूर खा पठान करेंगे उक्त कार्यक्रम में मिशनरी वक्ता श्यामलाल जाट बेगु शिरकत करेंगे उक्त मीटिंग जिला एवं पांचों विधानसभाओं के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे बहुजन समाज पार्टी के सभी शुभ चिंतक एवं अनुयाई आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का कष्ट करे यह जानकारी जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने दी।
