पारसोली थाना पुलिस की शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक थार जीप से अंग्रेजी शराब की 45 पेटियां जब्त की हैं।
पुलिस अधीक्ष सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध रुप से शराब का परिवहन करने वाले शराब तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उ.नि. के सुपरविजन में पारसोली थाने के एएसआई गोविन्द सिंह के नेतृत्व में कानि. जितेन्द्र, कमल, मोतीलाल, सीताराम, हरिकृष्ण द्वारा थाना क्षेत्राधिकार में गश्त के दौरान थार जीप में भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब तस्करी की सूचना पर नाहरगढ अण्डर ब्रिज के पास निगरानी रखी गई। निगरानी के दौरान सूचना अनुसार पारसोली की तरफ से एक व्यक्ति थार जीप लेकर आया। थार जीप चालक को रुकने का इशारा करने पर वह जीप को बंद कर नीचे उतरकर भागा, जिसका पीछे करने पर रात्री का समय होने से पकड में नही आया। थार जीप की तलाशी ली गई तो थार जीप के पीछे शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई। शराब की पेटियों की गिनती की गई तो कुल 45 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर मिली। अवैध रुप से थार जीप में भरकर परिवहन की जा रही शराब व जीप को जप्त किया गया । मौके से फरार अज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अवैध शराब की उपलब्धता के संबंध में अनुसंधान जारी है।
