Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में 9 वर्ष से फरार वांछित आरोपी मुबारिक को गिरफ्तार किया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की अधिक से अधिक धरपकड हेतु व गिरफतार करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्ष वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा एएसआई सूरज कुमार तथा राजकुमार हैड कानि साईबर सैल चित्तौडगढ, मय जाप्ते की एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क किया गया दिनांक 14.जनवरी.2025 को एएसआई सूरज कुमार को जरिये मुखबीर सूचना मिली की अफिम डोडाचुरा के 2016 के मामले मे वांछित अभियूक्त मुबारिक बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पर आसमानी रंग का पायजमा व टी-शर्ट पहने हुये खडा है जो बस का इंतजार कर रहा है। सुचना मुखबिर विश्वसनीय होने से एएसआई सूरज कुमार मय टीम के अविलम्ब रवाना हो बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पहुचे जहा पर मुखबिर के बताये हुलिये को व्यक्ति बस के इंतजार मे बैठा नजर आया जो जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर छुपने का प्रयास करने लगा जिसको पुलिस टीम ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मुबारिक पिता जलालुदीन जाति मंसुरी उम्र 35 साल निवासी कब्रिस्तान के पास बघाना थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश बताया जो कि थाना हाजा के प्रकरण मे स्थाई वारण्टी हो वांछित होने से अभियुक्त मुबारिक को गिरफ्तार किया गया। अभियूक्त की गिरफतारी में राजकुमार हैड कानि साईबर सैल चित्तौडगढ व मनीष कानि थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश का योगदान रहा।
नोटः- अभियूक्त अपनी गिरफतारी से बचने के लिये बार बार अपनी लोकेशन व अपना आईपी एड्रेस बदलता रहा।
