लालसोट थाना पुलिस ने साईबर सील्ड अभिायान के तहत दो साईबर ठगों को गिरफ्तार कर दो मोबाइल भी किए बरामद

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए साईबर सील्ड अभिायान के तहत दो साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल भी बरामद किए है।
लालसोट उपनिरीक्षक विजय राज ने बताया कि साइबर ठग राकेश कुमार पुत्र रामखिलाडी मीना, उम्र 24 साल निवासी बालाजी ढाणी शिवसिंहपुरा थाना झांपदा व धर्मराज पुत्र राजाराम मीना, उम्र 19 साल, निवासी ध्यावणा की ढाणी शिवसिंहपुरा थाना झांपदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा इंस्टाग्राम पर चैनल बनाकर गेम में हारे हुए पैसों को 100 प्रतिशत रिकवर का झांसा देकर ठगी करते है। साथ ही अभियुक्तों के द्वारा साइबर ठगी के रुपए स्वयं के खाते व अपने परिचित के खातों में ट्रांजेशन करते थे।