अवैध अफीम डोडाचुरा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH 

प्रतापगढ़। थाना इंचार्ज प्रतापगढ लक्ष्मणलाल उ.नि की टीम द्वारा दौरान नाकाबंदी के धरियावद नाके पर ए स्लीपर बस से कुलराजसिंह पिता गजराज सिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी काली कोटडी थाना नीमच सिटी जिला नीमच मप्र० के कब्जेशुदा ट्रॉली बैग से 24.445 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 21/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

थानाधिकारी ने बताया कि  दिनांक 17.01.2025 को पुलिस थाना प्रतापगढ़ की टीम द्वारा धरियावद नाका पर नाकाबंदी की जा रही थी। दौरान नाकाबंदी प्रतापगढ की तरफ से स्लीपर बस नम्बर एआर 01 बी 0103 प्रतापगढ से जोधपुर जाने वाली आयी। जिसको रूकवाया जाकर बस की गहनता से चैंकिंग की जाकर तलाशी ली गई तो स्लीपर बस के अंदर स्लीपर में बैठा एक व्यक्ति पुलिस जाब्ता को देखकर घबरा गया। जिसका नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम अंकित पिता महेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी सुजानपुरा थाना पिपलियामण्डी जिला मंदसौर का होना बताया। पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गयी तो ट्रॉली बैग में से 24.445 किलोग्राम अधकुटा अफीम डोडाचुरा पाया गया। जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक  विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अफीम डोडाचूरा को जब्त कर अभियुक्त अंकित सिंह को गिरफतार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 21/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान ज्ञात आया कि प्रकरण में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने अपना नाम पता सही नहीं बताकर गलत नाम बताया जब की अभियुक्त का वास्तविक नाम अनुसंधान से कुलराजसिंह पिता गजराज सिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी कालीकोटडी थाना नीमचसिटी जिला नीमच मप्र० होना पाया गया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त: कुलराजसिंह पिता गजराज सिंह राजपुत उम्र 20 साल निवासी काली कोटडी थाना नीमच सिटी जिला नीमच मप्र० ।