लालसोट में चोरी का सिलसिला जारी चोरों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से नगदी की पार

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। लालसोट शहर में चोरों ने दिनदहाड़े एक साइकिल की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। शहर में इन दिनों बढ़ रही चोरी की घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद है, वही आम जनता चोरी की घटनाओं से परेशान है।
पीड़ित दुकानदार सीताराम लाखा ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर 2:13 बजे की है, जब दो चोरो ने कोथून रोड स्थित लाखा साइकिल की दुकान को निशाना बनाते हुए गल्ले में रखी करीब 3500 की नगदी पर हाथ साफ कर भाग छूटे । इससे पहले चोरों ने दुकान के नौकरों को काम पर लगा दिया, उसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दुकान में लगे सीसीटीवी केमरे में चोर साफ-साफ वारदात करते दिखे। चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में आज प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।